चलते झूले पर लड़की के साथ हुई खौफनाक घटना, हजारों लोगों ने देखा: VIDEO

चलते झूले पर लड़की के साथ हुई खौफनाक घटना, हजारों लोगों ने देखा: VIDEO

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो किसी मेले का लग रहा है.

एक लड़की कुछ पल की खुशी के लिए झूले पर चढ़ी थी लेकिन वही उसके लिए एक बुरा सपना साबित हुआ.

इस वीडियो को 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के बाल चलते झूले के पहिए में फंस जाते हैं.

वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मेले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. सबकी नजर एक झूले पर आकर अटक जाती हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि झूले का मजा लेने के दौरान लड़की के बाल उसमें फंस जाते हैं. वो खुले बालों के साथ इस पर चढ़ी थी.

जब झूला दो बार ही रोटेट होता है, तभी लड़की के बाल मशीन में फंस जाते हैं और वो दर्द में चीखने लगती है.

आसपास मौजूद लोगों की नजर इस घटना पर टिक जाती है. कुछ लोग मदद करने के लिए झूले पर भी चढ़ जाते हैं.

जब पता चला कि लड़की के बाल फंस गए हैं, तभी झूले को रोक दिया जाता है. कुछ लोग ऊपर चढ़े और उन्हें चाकू से उसके बाल काटने पड़े.

इस वीडियो को देख लोग हैरानी जता रहे हैं. वो सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. खासतौर पर लड़कियों के लिए जिन्हें खुले बालों में झूला झूलने से बचना चाहिए.