Delhi Metro में बैग से सामान निकाल ये क्या करने लगी लड़कियां, VIDEO VIRAL

18 july 2024

Credit: instagram @delhi.connection 

दिल्ली मेट्रो के अंदर की एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इन वीडियोज में लोग अजीब हरकतें करते दिख हैं.

कहीं कोई नाच- गाना, लड़ाई - झगड़ा कर रहा है तो कोई अपने बाल स्ट्रेट करने में लगा है.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें मेट्रो में बैठी दो लड़कियां अचानक बैग से सामान निकालकर मेकअप करने लगती हैं.

वे आराम से बैठकर प्रॉपर स्टेप्स के साथ मेकअप कर रही हैं जैसे मेट्रो नहीं उनका घर हो.

इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है.

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है- इनकी शिकायत होनी चाहिए तो कोई मजाक उड़ा रहा है.

एक ने लिखा- ये लड़कियां ज्यादा ही जल्दी में घर से निकली हैं.