By: Aajtak.in
एब्स-मसल्स, ग्लैमरस लुक... 53 साल की दादी की फिटनेस कर देगी हैरान, PHOTOS
53 साल की एक महिला अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं.
उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी फिटनेस कमाल की है. वह रोज जिम जाती हैं और 2-3 घंटे एक्सरसाइज करती हैं.
तस्वीरों में उनके एब्स और मसल्स देखे जा सकते हैं. लोग उनकी मस्कुलर बॉडी की तारीफ कर रहे हैं.
महिला का नाम एंड्रिया सनशाइन है. वो लंदन की रहने वाली हैं. लोग उन्हें 'सुपरफिट दादी' के नाम से भी बुलाते हैं.
फिटनेस फ्रीक एंड्रिया बॉडीबिल्डर रह चुकी हैं. उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
इंस्टाग्राम पर एंड्रिया को 3 लाख से ज्यादा फॉलो करते हैं. यहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
एंड्रिया का कहना है कि वो इतनी फिट और यंग दिखती हैं कि उनसे आधी उम्र के युवक उन्हें प्रपोजल भेज देते हैं.
बतौर ट्रेनर एंड्रिया लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करती हैं. वो लोगों को खान-पान की टिप्स भी देती हैं.
एंड्रिया कहती हैं- लोग मुझे फिट फिगर के लिए तवज्जो देते हैं, इस बात पर मुझे गर्व है. मैं फिट हूं और मेरे लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है.
(Credit: Andréa Sunshine/Instagram)