लड़की ने बनाई धांसू बॉडी, एब्स-बाइसेप्स और ग्लैमरस लुक... PHOTOS
27 साल की एक लड़की अपनी कमाल की फिटनेस की वजह से सुर्खियों में है. उसके बाइसेप्स देखते ही बनते हैं.
लड़की ने ऐसे मसल्स बना लिए हैं कि उसको देखकर अच्छे-अच्छे बॉडीबिल्डर भी शरमा जाएं.
हालांकि, इसके लिए लड़की ने अपनी जिंदगी के 11 साल खपा दिए. आज हर कोई उसकी बॉडी का कायल है.
लड़की का नाम व्लादिस्लावा गालागन है. वह रूस की रहने वाली हैं. बॉडीबिल्डिंग के साथ व्लादिस्लावा मॉडलिंग भी करती हैं.
साल 2018 से व्लादिस्लावा ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया था.
सोशल मीडिया पर उन्हें मसल्स वाली फोटोज से पॉपुलैरिटी मिली. फैन्स की उनकी खूबसूरती की भी तरीफ करते हैं.
इंस्टाग्राम पर वो अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती है, जिन्हें उनके फॉलोअर्स खूब पसंद करते हैं.
फोटोज में उन्हें जिम में पसीना बहाते हुए भी देखा जा सकता है. व्लादिस्लावा की वर्कआउट फोटोज वायरल होती रहती हैं.
हालांकि, कुछ लोग उनके मसल्स को फोटोशॉप्ड भी समझ बैठते हैं. लेकिन व्लादिस्लावा साफ करती हैं कि वो फिटनेस मॉडल हैं और उन्होंने मेहनत से बॉडी तैयार की है.
स्ट्रिक्ट डाइट और घंटों जिम में पसीना बहाने के बाद उन्होंने इस तरह का शरीर बनाया है.
मॉडलिंग और बॉडीबिल्डिंग से व्लादिस्लावा लाखों रुपये की कमाई करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.