By: Aajtak.in

बिकिनी फोटोज पर हुआ बवाल तो लड़की ने छोड़ी नौकरी! कही ये बात

26 साल की एक लड़की ने दावा किया कि दबाव के चलते उसने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी. वह साउथ अमेरिकी देश चिली की रहने वाली है. 

हाल ही में उसने चिली की एयरफोर्स से इस्तीफा दिया है. अब वो एडल्ट मॉडल के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती है. 

इस लड़की का नाम किम्बर्ली विलालोबोस जुनिगा है. सोशल मीडिया पर वो अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

किम्बर्ली का कहना है कि उन्हें बताया गया कि उनके काम की वजह से ऑफिस की प्रतिष्ठा कम हो रही है. 

सीनियर्स द्वारा उनपर दबाव भी बनाया जा रहा था. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली जाने लगी. 

किम्बर्ली कहती हैं- मैंने 7 साल के करियर में कभी एयरफोर्स से जुड़ी कोई चीज नहीं पोस्ट की. सिर्फ अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती थीं. 

किम्बर्ली पोल डांस, पूल में नहाने आदि के वीडियो भी अपने अकाउंट से डालती थीं. वो कहती हैं कि अब नौकरी छोड़ने के बाद स्वतंत्र महसूस कर रही हूं. 

उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी खूबसूरती दिखाना चाहती हूं तो दूसरे लोग इसमें क्यों असहज महसूस करते हैं. मेरी नौकरी का इससे कोई लेना-देना नहीं था. 

(Credit: Kimberly Villalobos/Instagram)