Credit- cherishing_the_taste_ /Instagram
पानीपुरी कहें या गोल गप्पे इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी जरूर आ जाता है. इसे खट्टे या मीठे या तीखे पानी के साथ सर्व किया जाता है.
लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में काफी अनोखी पानीपुरी मिल रही हैं. इन पर सोने और चांदी की कोटिंग की जाती है.
इसके साथ ही इन्हें ड्राय फ्रूट्स और ठंडाई के साथ खाते हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है.
लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों को ऐसा करना ठीक लग रहा है, तो कुछ को गलत लग रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cherishing_the_taste_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
कुछ लोग क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ का कहना है कि उनकी पसंदीदा चीज पानीपुरी को ऐसा करके खराब किया जा रहा है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सोने और चांदी की पानीपुरी. ये भारत की पहली हाइजीन लाइव फ्राइड पानीपुरी है!'
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा, 'पानीपुरी को पानीपुरी ही रहने दो. महलों की रानी मत बनाओ.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पानीपुरी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कदापि सहन नहीं किया जाएगा.'