फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए वीडियो कंटेंट शेयर कर लोग लाखों रुपये कमाते हैं. इसकी मदद से कई लोग रातोरात दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गए.
रानू मंडल से लेकर यशराज मुखाटे तक कई लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस हुए हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि इन दिनों टकर नाम का एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता भी सोशल मीडिया से करोड़ों कमा रहा है.
टकर के मालिक Courtney Budzyn और Mike ने बताया कि वह टकर के वीडियो उसके सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और इनसे वह साल के 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेता है.
टकर के शैतानी भरे, क्यूट और मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं.
उन्होंने बताया कि जून 2018 में टकर का पहला वीडियो वायरल हुआ. तब वह केवल 6 महीने का था. डॉग लवर्स को उसका क्यूट वीडियो खूब पसंद आया.
@tuckerbudzyn नाम से टकर के इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर 40 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर उसके 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Budzyn और Mike ने बताया कि वे पहले नौकरी किया करते थे लेकिन अब वे अपना सारा समय टकर के वीडियो बनाने में देते हैं.