13 November 2024
Credit: Pexels
भारत की तरह पाकिस्तान में भी लोग खूब गोलगप्पे खाते हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि क्या वहां भी फ्री में पापड़ी दी जाती है?
Credit: Pexels
पाकिस्तान में भी लोग गोलगप्पा खाना बहुत पसंद करते हैं. यहां की तरह वहां भी ठेले और स्टॉल पर काफी भीड़ लगती है.
Credit: Pexels
भारत में गोलगप्पा खिलाने और पाकिस्तान में परोसने का तरीका काफी अलग है. अब भला वहां कैसे खिलाया जाता है?
Credit: Pexels
यहां आम तौर पर लोगों को ठेले पर गोलगप्पा एक-एक कर गिनती के हिसाब से खिलाया जाता है. सिर्फ स्पेशल लेने पर ही प्लेट में दिया जाता है, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है.
Credit: Pexels
पाकिस्तान में गोलगप्पा गिनती के हिसाब से नहीं खिलाया जाता है. वहां प्लेट के दर से गोलगप्पा दिया जाता है.
Credit: Pexels
यहां गिनती के गोलगप्पे देने के बाद मुफ्त में सूखी पापड़ी भी दी जाती है. चूंकि पाकिस्तान में गिनती से गोलगप्पा नहीं मिलता, इसलिए फ्री की पापड़ी जैसा कुछ नहीं दिया जाता है.
Credit: Pexels
पाकिस्तान में फुल और हाफ प्लेट के दर से गोलगप्पा खिलाया जाता है. इसकी कीमत भी अलग-अलग होती है. साथ ही पापड़ी भी इसी में मिला दी जाती है.
Credit: Pexels
पाकिस्तान में गोलगप्पे की कीमत आमतौर पर 40- 50 में हाफ प्लेट, जिसमें 5 से 6 गोलगप्पे होते हैं. वहीं फुल प्लेट 80 से 100 रुपये में मिलते हैं.
Credit: Pexels
भारतीय रुपये में पाकिस्तानी गोलगप्पे की प्लेट 15 से 30 रुपये का होता है.
Credit: Pexels