समुद्र में तैरकर किया 150 KM का सफर पूरा, 52 की उम्र में महिला ने रचा इतिहास

04 January 2025

Credit: अपू्र्वा

भारत की एक महिला ने 52 साल की उम्र में समुद्र में 150 किलोमीटर का सफर तैरकर पूरा किया. वह ऐसा करने वाली पहली एशियाई महिला हैं.ये भारत के आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. 

विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक 150 किलोमीटर समुद्र में तैरकर इतिहास रचने वाली इस महिला का नाम गोलि श्यामला है. इस उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है.

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के समर्लकोटा गांव की 52 वर्षीय गोलि श्यामला ने समुद्र में 150 किलोमीटर तैरकर एक नया इतिहास रच दिया है.

देखें वीडियो 

विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक की इस अद्भुत यात्रा ने न केवल उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया, बल्कि उन लोगों को प्रेरणा भी दी जो युवा अवस्था में ही हार मान लेते हैं.

श्यामला ने 28 दिसंबर को अपनी यात्रा शुरू की, जिसे कोरोमंडल ओडिसी ओशन स्विमिंग ऑर्गनाइजेशन के निर्देशन में आयोजित किया गया था.

उन्होंने प्रतिदिन 30 किलोमीटर तैरते हुए, 5 दिनों में अपनी यात्रा पूरी की और 2 जनवरी को काकीनाडा के सूर्यरावपेटा तट पर पहुंचीं.

तट पर पहुंचने पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्यामला का स्वागत किया. श्यामला ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 2021 में राम सेतु और फरवरी 2023 में लक्षद्वीप द्वीपों के बीच तैराकी की थी.

श्यामला की इस ऐतिहासिक यात्रा में उनकी 14 सदस्यीय टीम ने साथ दिया, जिसमें चिकित्सा कर्मचारी और स्कूबा गोताखोर शामिल थे.

 उन्होंने समुद्र में तैराकी के अपने अनुभव के बारे में बताया कि डॉल्फिन उनके साथ थीं, जिसने इस यात्रा को आनंदमय बनाया. हालांकि, जेलीफ़िश ने कुछ चुनौतियां खड़ी कीं.