नाती- पोतों को पकड़ खूब रोए दादा जी,रुला देगा छुट्टियों के बाद शहर लौटते बच्चों का VIDEO

26 july 2024

credit: x/@goodnewsmovement

रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो दिल दुखाने वाला है जिसमें एक बुजुर्ग छुट्टियां खत्म होने पर अपने नाती पोतों को विदा कर रहे हैं.

बुजुर्ग एक- एक बच्चे को गले लगाकर फूटकर रो रहा है.

बच्चे भी उसे गले लगाकर प्यार कर रहे हैं और उनके माता पिता भी.

हालांकि, वीडियो कब का और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन ये दिल छू लेने वाला है.

लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे है और अपने बचपन में दादा-दादी के घर जाने को याद कर रहे हैं.