अक्सर बहुत बूढे़ हो जाने पर लोगों को बातों में बच्चों सी मासूमियत दिखने लगती है.
बुजुर्ग महिला के एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ दिखा जिसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी.
ट्विटर अकाउंट @PicturesFoIder पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक परिवार साथ बैठा है.
इसमें एक बुजुर्ग महिला GTA वीडियो गेम को देख रही है और उड़ती कारों और मरते लोगों के देखकर हैरान है.
दरअसल, उसके नाती-पोतों ने उसके साथ प्रैंक करते हुए उसे भरोसा दिला दिया है कि ये सचमुच की न्यूज है.
महिला के चेहरे का रंग उड़ जाता है और वह बुरी तरह घबरा जाती है. बाकी सब भी डर जाने की एक्टिंग कर रहे हैं.
ये तमाम हिंसा देखकर महिला का दिल दहल जा रहा है और वह भावुक हो जाती है.
महिला की मासूमियत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.