ऐसा एक दो साल बाद नहीं बल्कि 400 साल बाद हो रहा है.
Image Credit AFP
इससे पहले इस तरह की खगोलीय घटना 1623 में हुई थी.
Image Credit
सोमवार यानी सूरज ढलने के बाद इस अद्भूत नजारे को नंगी आंखों से भी आसमान में देखा जा सकता है.
Image Credit- ANI
सौरमंडल में बनने वाले इस विशेष संयोग को धरती से भी आसानी से देखा जा सकेगा.
Image Credit- ANI
वैज्ञानिकों के अनुसार शनि और बृहस्पति ग्रहों के बीच महज 0.1 डिग्री की दूरी रह जाएगी.
Image Credit- Getty
इस अद्भूत नजारे को नासा ने 'क्रिसमस स्टार' का नाम दिया है.
Image Credit- Getty