शादी वाले दिन एक दूल्हे ने दुल्हन के साथ ऐसा प्रैंक किया कि लोग भड़क उठे. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो को टिकटॉक पर अब तक 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें एक दुल्हन को पूल में कूदते हुए दिखाया गया है.
NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका का है. जहां अपने वेडिंग-डे के मौके पर दूल्हा और दुल्हन ने प्रैंक वीडियो शूट करने का प्लान किया.
इसके तहत दोनों को दौड़ते हुए आना था और पूल में कूद जाना था. लेकिन ऐन मौके पर दूल्हे ने धोखा दे दिया.
वहीं, वेडिंग गाउन पहने दुल्हन पानी से भरे पूल में कूद गई. ये देखकर पूल के बाहर खड़ा दूल्हा हंसने लगा.
दुल्हन सिर से पैर तक भीगी हुई थी. वीडियो में उसे पानी में हाथ-पैर मारते देखा जा सकता है. वो मुस्कुरा रही होती है.
वीडियो का कैप्शन है- यह शरारत बेहद क्रूर थी. वहीं, वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है- दूल्हे ने उसके साथ ऐसा क्यों किया?
वीडियो पर एक टिकटॉक यूजर ने कहा- आखिर, ऐसे प्रैंक करने ही क्यों? दूसरे ने लिखा- पब्लिसिटी के लिए कुछ भी.
तीसरे यूजर ने कमेंट किया- आखिर शादी वाले दिन कौन प्रैंक करता है. एक अन्य यूजर ने कहा- दूल्हे को ऐसा नहीं करना चाहिए था.