असली के बजाय बच्चों वाले नकली घोड़े पर आया दूल्हा, वजह जान करेंगे सलाम: VIDEO

Credit- imjustbesti/Instagram

देसी शादी में दूल्हे की एंट्री को रॉयल और धमाकेदार दिखाने के लिए वो घोड़े या लग्जरी कार में बैठकर आता है.

कई मामलों में हेलीकॉप्टर से भी दूल्हे की एंट्री होते देखी जाती है. लेकिन आज हम जिस दूल्हे की बात कर रहे हैं, वो टॉय हॉर्स पर बैठकर आया.

इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. ओरिजिनली वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट हुआ था.

इसमें आप देख सकते हैं कि दूल्हा एक हॉर्स टॉय के ऊपर बैठकर अपनी बारात लेकर जा रहा है. साथ में खड़े एक शख्स ने दूल्हे के ऊपर छाता पकड़ा हुआ है. 

वीडियो में आगे दूल्हे को टॉय के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. बारात में शामिल लोग नाचते हुए दिख रहे हैं. दूल्हे ने शेरवानी पहनी हुई है.

खूब ढोल नगाड़े बजते सुने जा सकते हैं. वीडियो कहां का है, इस बारे में पता नहीं चल सका है.

इस सिख शादी में लोगों ने परंपरा में कुछ और रंग भरने की भी कोशिश की. बारातियों ने बैंगनी रंग की पगड़ी पहनी. 

वीडियो को अभी तक 2.7 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे एक्स जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी शेयर किया गया.

कहा जा रहा है कि जानवरों के प्रति क्रूरता को रोकने के मकसद से दूल्हे ने ये कदम उठाया. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'जीवित जानवरों का शोषण करने से बेहतर है. सपोर्ट.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक लाचार घोड़े की सवारी करने और जानवरों के साथ दुर्व्यवहार में योगदान देने से कहीं बेहतर है.'