वरमाला के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने कही ऐसी बात, दुल्हन नहीं रोक पाई हंसी

24 Feb 2025

Credit-@shubhamishra98/Insta

शादियों में कई ऐसे पल होते हैं जो यादों में बस जाते हैं. हल्की नोकझोंक और मजाक-मस्ती इन खास लम्हों को और भी रंगीन बना देते हैं. जब ऐसे मजेदार वीडियो सामने आते हैं, तो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.

Credit: Pexel

ऐसी ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दूल्हे के दोस्तों की मजेदार शरारत ने पूरा मंडप ठहाकों से गूंजा दिया. दुल्हन भी हंसी रोक नहीं पाई!

Credit-@shubhamishra98/Insta

 स्टेज पर वरमाला हो रही थी, तभी दूल्हे के दोस्त चिल्लाए-सुमित, यहां क्या कर रहे हो? मम्मी बुला रही है!

Credit-@shubhamishra98/Insta

इस आवाज के बाद दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देखने लगे.दोस्त यहीं नहीं रुके, फिर पीछे से आवाज आई -ये लड़की कौन है?

Credit-@shubhamishra98/Insta

 पहले तो दुल्हन ने हंसी रोकने की कोशिश की, लेकिन दोस्तों का मजाक जारी रहा, और आखिर में वो खुद को रोक नहीं पाई और जोर से हंस पड़ी.

Credit-@shubhamishra98/Insta

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@shubhamishra98/Insta

शादी का ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया, अब तक इसे 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह हर जगह छाया हुआ है.

Credit-@shubhamishra98/Insta