शादी के दिन मिला ऐसा Surprise, यकीन नहीं हुआ, फूटकर रोने लगी दुल्हन

Credit: instagram@goodnews_movement

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते है जो कभी हंसा देते हैं तो कभी भावुक कर देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसमें अपने शादी के लिए चर्च में तैयार खड़ा एक कपल दिख रहा है.

तभी दुल्हन को मेहमानों के बीच ऐसा सरप्राइज दिखता है कि वह भावुक होकर रोने लगती है.

दरअसल, उसे भीड़ में अपनी दादी दिखाई पड़ती है जिनका खराब तबियत के चलते उसकी शादी में पहुंचना मुश्किल था.

दुल्हन को यकीन था कि दादी उसकी शादी नहीं देख पाएंगी लेकिन दादी को यहां लाकर दूल्हे ने ही उसे ये सरप्राइज दिया था

लड़की भावुक होकर फूटकर रोने लगती है.वीडियो दिल को छू लेने वाला है.

इसके इंस्टाग्राम पेज @goodnews_movement पर शेयर किया गया है और लोग इसपर ढेरों प्यारे कमेंट कर रहे हैं.