By: Aajtak.in
स्टेज पर हुई घटना से घबरा गई दुल्हन, दूल्हे ने सब संभाल लिया- Video वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा और दूल्हन स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
(Credit- Instagram)
तभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे दुल्हन घबरा जाती है. हालांकि दूल्हा सब संभाल लेता है. जिसके चलते उसकी काफी तारीफ हो रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर कपल को एक दूसरे को वरमाला पहनानी है. दूल्हा वरमाला पहन लेता है.
इसके बाद दुल्हन को पहनाने की बारी आती है. लेकिन तभी वरमाला टूट जाती है. इसके बाद दूल्हा इसे खुद ठीक करने की कोशिश करता है.
दूल्हा वरमाला का टूटा हुआ धागा बांधकर उसे जोड़ देता है. फिर ये वरमाला दुल्हन को पहनाता है.
इस दौरान आसपास मौजूद लोग इन्हें खुशी से देख रहे होते हैं. ये सब देख दुल्हन मुस्कुराने लगती है, जबकि पास खड़ा एक शख्स पैसे उड़ा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसे वेडिंग्स अनफोल्डिड नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वहीं सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को देख खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने अपने साथ हुए इस तरह के किस्से भी शेयर किए.
एक यूजर ने कहा, 'सेम मेरे साथ भी हुआ था लेकिन कुछ नहीं होता सब मिथक है. हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'गुड. वरना कोई और होता तो लड़की वालों पर आरोप लगाता कैसी माला है या मुहं फुला लेता. दूल्हा बढ़िया है.'