सोशल मीडिया पर अक्सर नए नए ट्रेंड वायरल होते हैं जो कभी तो लोगों को पसंद आ जाते हैं तो कभी गुस्सा दिला देते हैं.
हाल में जब एक हाई क्लास शादी का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए.
दरअसल, इस वीडियो में खाने के लिए स्टाल पर प्लेट लिए खड़े मेहमान खुद रोटियां बनाते दिखे.
यह अपने आप में चौंकाने वाला है क्योंकि आम तौर पर भारतीय शादियों में मेहमानों के लिए सब कुछ तैयार रखा जाता है.
अब इस नए DIY रोटी ट्रेंड का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट कमेंट करने लगे.
एक यूजर ने लिखा- कार्ड पर लिखा होगा BYOR- ब्रिंग योर ओन रोटी.
वहीं एक अन्य ने लिखा- जब खुद ही बनाना है तो खाना घर पर न खा लूं.
एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ये सही तरीका है, आलस में लोग खाना भी कम खाएंगे.