खतरों का खेल! चलती कार पर धड़ाधड़ छोड़े पटाखे, सड़क पर दौड़ती रही गाड़ी, VIDEO

15 November 2023

Credit: Twitter@lokeshRlive

12 नवंबर को देशभर में धूमधाम से दिवाली मनाई गई. देश के कोने-कोने से त्योहार के सुंदर वीडियोज सामने आए. 

इस बीच गुरुग्राम से एक डराने वाला वीडियो भी सामने आया है. इसमें कुछ लोग लोग चलती कार पर पटाखे जला रहे हैं.

वीडियो में सड़क पर तीन चार कारें दौड़ रही हैं. इनमें से एक के ऊपर ऑटोमेटिक पटाखा मशीन फिट है.

पटाखे लगातार फटते जा रहे हैं और बाकी कारों के सनरूफ से बाहर निकले लड़के खूब शोर कर रहे हैं.

कानून का इस कदर मजाक उड़ाया जा रहा है कि गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं है.

ट्विटर पर  @lokeshRlive नाम की आईडी से गुरुग्राम पुलिस को टैग करके ये वीडियो शेयर किया है.

गुरुग्राम पुलिस ने कमेंट में मामले पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.