बांधी कमर पर साड़ी और उठा लिया 140 किलो वजन, महिला का वीडियो वायरल

24 sept 2024 

credit: instagram/varshana_rana

हाल में सोशल मीडिया पर एक जिम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की वेट लिफ्टिंग कर रही है.

ये बात आम लगती है लेकिन वीडियो में खास यह है कि लड़की ने कोई जिम वीयर नहीं बल्कि शिफॉन की साड़ी पहनी हुई है.

दरअसल, ये लड़की वरशाना राना है जो की एक जिम फ्रीक और एथलीट है. 

वीडियो  15 अगस्त के आस पास का है लेकिन अभी भी वायरल है.

वीडियो पर लोग महिला की तारीफ में ढेरों कमेंट कर रहे हैं.