Photo- Facebook/Instagram
बहुत लोगों का पसंदीदा पिज्जा आज कल 100 या 150 रुपये में मिल जाता है. वहीं 500 रुपये तक अच्छा खासा पिज्जा मिल जाता है.
मगर, इन दिनों काफी महंगा बिक रहा एक पिज्जा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी कीमत 4 करोड़ रखी गई है.
अजीब बात ये है कि नीलाम हो रहे इस पिज्जा का सिर्फ एक स्लाइस मिल रहा है वह भी आधा खाया हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के रैपर लिल याची इस खाए हुए पिज्जा के स्लाइस को 5 लाख डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं.
ये इतना महंगा क्यों है? दरअसल, रैपर याची का दावा है कि इसे हिप-हॉप आइकन ऑब्रे ड्रेक ग्राहम ने खाया था, जिसे फैन्स ड्रेक के नाम से जानते हैं.
याची ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया तो लोग स्क्रीनशॉट लेकर ट्रोल करने लगे.
एक ने लिखा- कमाल की बात तो ये है कि कोई फैन इसे खरीद भी लेगा.
वहीं एक अन्य ने लिखा- ये ड्रेक के फैंस का अपमान है. कोई किसी का खाया हुआ पिज्जा क्यों खरीदेगा.