By: Aajtak.in
'जादुई' पानी की तलाश में आते थे लोग, वहीं हो जाती मौत, Haunted होटल की कहानी
ये कहानी ऐसे होटल की है, जिसे साल 1926 में बनाया गया. इसकी लागत उस समय में भी 1.2 मिलियन डॉलर (9 करोड़ ) थी.
(Credit- Twitter)
होटल की ओपनिंग 1929 में हुई. इसकी 14वीं मंजिल पर 450 कमरे हैं. एक पूल और स्पा भी है. लेकिन लोग इसके पास से गुजरने से भी डरते हैं.
ऐसा माना जाता है कि इस होटल में 'जादुई' पानी पीकर एक महिला बिलकुल ठीक हो गई थी. वो मानसिक रूप से बीमार थी. इस पानी को मिनरल रिच वॉटर भी कहा गया.
इसका नाम बेकर होटल है. ये अमेरिका के टेक्सास में स्थित है. महिला की तबीयत ठीक होने के बाद होटल काफी फेमस हो गया था.
इसके बाद 1931 में स्टॉक मार्केट में क्रैश होने की वजह से होटल को चलाना मुश्किल हो रहा था. इसके मालिक को बदल दिया गया.
तभी दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया. जिसके चलते होटल को बंद करना पड़ा. लेकिन बीमार लोग यहां 'जादुई' पानी की तलाश में आते रहे.
ऐसी अफवाह है कि यहां पानी तो मिला नहीं लेकिन होटल में आने वाले बीमार लोग इलाज नहीं हो पाने के कारण यहीं दम तोड़ रहे थे.
कहा जाता है कि इन्हीं लोगों की आत्माएं यहां भटकती हैं. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, यहां आने वाले लोगों ने खरोंच से लेकर शरीर पर काटने के निशान मिलने की शिकायत की है.
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने होटल की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. दिखने में होटल काफी डरावना लग रहा है.