कुत्ते इंसान के सबसे करीबी और वफादार दोस्त होते हैं. इसके कई उदाहरण हमेशा ही देखने को मिलते हैं.
हाल में एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो कैमरे में कैद हुआ. यहां अपने मालिक के लिए कुत्ते ने एक बाज को खदेड़ दिया.
सबसे पहले वीडियो में दिखता है कि एक लड़की अपने कमरे में बैठी गिटार बजाकर कुछ गा रही है.
तभी पीछे बालकनी से एक बाज कमरे में घुस जाता है और कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगता है.
लड़की कुछ समझ नहीं पाती और कुत्ते को चुप कराने की कोशिश करती है. इतने में बाज उड़ता हुआ उसके साथ रखी प्लेट का खाना गिरा देता है.
लड़की चीखती हुई भागती है लेकिन कुत्ता भौंक- भौंककर पक्षी को तब तक खदेड़ता है जबतक वह उसे कमरे से निकाल नहीं देता.
बता दें कि बाज एक खूंखार पक्षी होता है और इंसान पर हमलाकर वह उसे बुरी तरह घायल कर सकता है.
लड़की ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया तो ये वायरल हो गया.