पिंजरा खुलते ही शेरनी ने शख्स को लपका, वीडियो में दिखी इंसान और जानवर की दोस्ती!

11 Dec 2024

Credit-@dancerslink

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इंसानों और जानवरों के बीच के गहरे लगाव को दिखा रहा है. यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि इसमें यह रिश्ता एक शेरनी और एक शख्स के बीच का है.

Credit-@dancerslink

वीडियो में दिखता है कि एक शेरनी पिंजरे के अंदर बंद है. जैसे ही पिंजरा खोला जाता है, शेरनी उस शख्स पर कूद पड़ती है

Credit-@dancerslink

पहले देखें वायरल वीडियो...

Credit-@dancerslink

रिपोर्ट के मुताबिक, बचपन में शेरनी को रेस्क्यू किया गया था, और उसके केयर टेकर ने उसकी देखभाल की थी. इसी वजह से उनके बीच गहरा संबंध बन गया था.

Credit-@dancerslink

वीडियो में शेरनी अपने केयर टेकर पर लंबी छलांग लगाते हुए उसके पास आती है और प्यार जताने लगती है.

Credit-@dancerslink

शेरनी इतनी ताकत से छलांग लगाती है कि केयर टेकर जमीन पर गिर जाता है, फिर भी वह उसे छोड़ने को तैयार नहीं होती.

Credit-@dancerslink

वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Credit-@dancerslink