15 मंजिला इमारत तक यहां गिरती है बर्फ... दुनिया की इन जगहों को कह सकते हैं Ice Land 

08 January 2025

दुनिया में कुछ जगहों पर इतनी ज्यादा बर्फबारी होती है कि 15 मंजिला इमारत इतनी ऊंची बर्फ की परत जमा हो जाती है. जानते हैं दुनिया ऐसी दस जगह के बारे में जहां सबसे ज्यादा बर्फ पड़ती है.

Credit: Pexels

अगर देशों की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा बर्फ जापान और कनाडा में गिरती है. इसमें भी जापान पहले स्थान पर है. यहां औसत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है.

Credit: Pexels

देश के अलावा कुछ ऐसी जगहें हैं जहां काफी ज्यादा बर्फबारी होती है. इतनी ज्यादा कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते. इसमें से पहले नंबर पर है  दक्षिणी चिली में स्तिथ एंडीज पर्वत.

Credit: Pexels

एंडिज पर्वत पर हर साल औसतन लगभग 2,000 इंच बर्फ गिरती है. यह 166 फीट से ज्यादा है, जो लगभग दो बास्केटबॉल कोर्ट की लंबाई के बराबर है. यह बर्फ की लगभग 15 मंजिलों के बराबर होती है. 

Credit: Pexels

वहीं रूस के साइबेरिया में बसे ओइमाकॉन में भी काफी ज्यादा बर्फबारी होती है. यहां साल भर में 5,000 फीट तक  बर्फ जम जाती है. यहां तापमान अक्सर -50 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है.

Credit: Pexels

अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित  माउंट रेनियर पर पैराडाइज रेंजर स्टेशन भी बर्फबारी के मामले में दुनिया के 10 टेन में शामिल है.  इस पर्वतीय दर्रे पर सालाना 56 फीट से ज़्यादा बर्फ गिरती है.

Credit: Pexels

अगला नंबर आता है उत्तरी जापानी आल्प्स का. होन्शू द्वीप पर स्थित इन पहाड़ों पर सालाना अनुमानित 1,200-1,500 इंच बर्फ गिरती है. वहीं नागानो  शहर में सालाना औसतन 36 फीट बर्फ गिरती है.

Credit: Pexels

इसके अलावा अलास्का का एलीस्का शहर में भी बर्फबारी काफी ज्यादा होती है. यहां सालाना औसतन 33 फीट बर्फ गिरती है. यह सबसे बड़े स्की रिसॉर्ट के लिए भी जाना जाता  है.

Credit: Pexels

कनाडा का सेंट जॉन्स दुनिया का चौथा ऐसा शहर है जहां सबसे ज़्यादा बर्फ़बारी होती है. यहां सालाना 332 सेमी बर्फबारी होती है.

Credit: Pexels