सोने से पहले चादर और तकिये को नौकरों से kiss करवाता था ये राजा, वजह भी थी अजीब

18 October 2024

Credit: AI

बड़े-बड़े सम्राट और राजाओं से कई अजीब किस्से भी जुड़े होते हैं. कुछ किस्से उनकी अजीब आदतों की होती है, तो कुछ उनकी अलग नियम-कानून से जुड़े होते हैं. वहीं कुछ कहानियां राजा-महाराजाओं के डर की भी होती हैं.

Credit: AI

पहले राजा-महाराजा अपने महल में खाने को चखने के लिए कर्मचारी रखते थे. क्योंकि उन्हें खाने में जहर होने का डर रहता था. अधिकतर राजा ऐसे नियमों का पालन करते थे, जो आम बात है.

Credit: AI

वहीं कुछ ऐसे भी राजा हुए, जिन्हें सिर्फ खाने से ही नहीं, बल्कि ऐसी चीजों से भी डर था जो जहरीली हो सकती थीं और उसके संपर्क में आने से उन्हें नुकसान हो सकता था या उनकी जान जा सकती थी.

Credit: AI

ऐसा ही एक डर इंग्लैंड के राजा हेनरी  VIII को भी था. जिस वजह से उन्होंने अपना बिस्तर लगाने वाले कर्मचारियों के लिए एक अलग नियम बनाया था. उन्होंने 1509 से 1547 तक इंग्लैंड पर शासन किया था.

Credit: AI

उस समय 16वीं सदी के एक फ्रांसीसी डॉक्टर ने लिखा था कि जहर शरीर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर से आपकी त्वचा में लगने पर आपको नुकसान पहुंचा सकता है. 

Credit: AI

यही वजह थी कि हर सुबह जो लोग राजा हेनरी VIII का बिस्तर लगाते थे, उन्हें चादरों, तकियों और कंबलों को चूमना पड़ता था, ताकि ये पता लग सके कि उन्होंने उन पर जहर नहीं लगाया है.

Credit: AI

राजा हेनरी को अपने बेटे एडवर्ड की सुरक्षा को लेकर भी बहुत चिंता थी. उन्हें डर था कि कोई उनके बेटे के कपड़ों में जहर लगा सकता है. इसलिए नए कपड़े जो दर्जी के यहां से आते थे, वो सीधे एडवर्ड को नहीं पहनाए जाते थे.

Credit: AI

पहले उन्हें धोया जाता था, आग के पास सुखाया जाता था. फिर कर्मचारी कपड़ों को अपनी त्वचा पर रगड़ते थे और उसकी जांच करते थे. फिर एडवर्ड जितने बड़े किसी लड़के को कपड़ा पहनाते थे. (सभी फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं)

Credit: AI

तब जाकर एडवर्ड को वो कपड़ा पहनाया जाता था. यहां तक कि एडवर्ड जिस गद्दी पर बैठते थे, उसे भी जांचा जाता था. इस तरह के उपाय दिखाते हैं कि उस समय के राजा अपनी सुरक्षा को लेकर कितने सतर्क रहते थे.

Credit: AI