19 April, 2022

लुक्स को लेकर चर्चा में पाकिस्तान की ये महिला मंत्री

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कैबिनेट के सदस्यों ने शपथ ले ली है.

Pic credit: shehbazsharif

इस दौरान हिना रब्बानी ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके बाद से ही वह फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं.

Pic credit: hinarabbanikhar

हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की पॉलिटिक्स में एक पॉपुलर फेस हैं.

Pic credit: hinarabbanikhar

 सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी उनकी एक अलग पहचान है.

Pic credit: hinarabbanikhar

पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले देश में हिना द्वारा ये मुकाम हासिल करना बहुत बड़ी बात है.

Pic credit: hinarabbanikhar

 इससे पहले हिना रब्बानी खार 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रही हैं.

Pic credit: hinarabbanikhar

जब हिना विदेश मंत्री थीं, तब वो भारत दौरे पर भी आई थीं, उस दौरान उनके लुक्स की खासी चर्चा हुई थी.

Pic credit: hinarabbanikhar

हिना के अलावा मरियम औरंगजेब ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

Pic credit: India today

बता दें कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ भी अपने लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credit: maryamnawazofficial
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More