पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कैबिनेट के सदस्यों ने शपथ ले ली है.
इस दौरान हिना रब्बानी ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके बाद से ही वह फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं.
हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की पॉलिटिक्स में एक पॉपुलर फेस हैं.
सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी उनकी एक अलग पहचान है.
पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले देश में हिना द्वारा ये मुकाम हासिल करना बहुत बड़ी बात है.
इससे पहले हिना रब्बानी खार 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रही हैं.
जब हिना विदेश मंत्री थीं, तब वो भारत दौरे पर भी आई थीं, उस दौरान उनके लुक्स की खासी चर्चा हुई थी.
हिना के अलावा मरियम औरंगजेब ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
बता दें कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ भी अपने लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.