हिंदू लड़का, मुस्लिम लड़की... तोड़ी धर्म की दीवार, रचाई शादी

By Aajtak.in

9 February, 2023

Credit: shystyles / Instagram

चर्चा में है कपल की शादी 

हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की ने प्‍यार की खातिर धर्म की दीवारें तोड़ दीं

मयंक और साइमा ने अलग धर्मों से होने के बावजूद शादी की. 

दोनों की लव स्‍टोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल की एक बेटी माशा है.

कपल ने कहा- हमें परिजनों को मनाने के लिए काफी मान-मनौव्‍वल करना पड़ा. 

मयंक और साइमा दोनों ही यूट्यूबर हैं. मयंक बोले- पहले दिन ही सोच लिया था कि साइमा से ही शादी करनी है. 

कपल में धर्म के अलावा हाइट का भी अंतर है. मयंक की लंबाई 6 फीट 7 इंच है, साइमा 5 फीट 1 इंच की हैं. साइमा मयंक से उम्र में भी दो साल बड़ी हैं. 

कपल ने कोर्ट मैरिज की और तय किया कि दोनों अपना धर्म फॉलो करेंगे. हालांकि, शादी में कॉमन रीति रिवाज का पालन हुआ था. 

कपल के यूट्यूब चैनल बेहद पॉपुलर हैं. shy styles यूट्यूब चैनल के 16 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. MASA TUBER यूट्यूब चैनल के 4 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं.

कपल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्‍यम से 2014 में हुई थी.