सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो कथित रूप से नेपाल का है. इसमें दिख रहा नजारा बिलकुल आम नहीं है.
इसमें एक गैंडा सड़क पर भागता दिख रहा है. यहां आस पास घर और दुकानें हैं.
संभव है कि वह रास्ता भटक गया है और सड़क पर उसे देखकर लोग हैरान हैं.
वह जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है लोगों में अफरातफरी मच रही है और वे भाग रहे हैं.
वीडियो इंस्टाग्राम अकॉउंट @viralhog पर शेयर किया गया है.
वीडियो में गैंडा एक जगह जाकर ऑटो में मुंह डालने लगता है और लोग घबराकर भागते दिखते हैं.