By: Aajtak.in
बीयर पीने की आदत के चलते एक शख्स ने अपने घर को कबाड़खाना बना दिया. उसने अपने घर को जो हाल किया था वह घिनौना था.
जब दो सफाईकर्मियों को घर की सफाई के लिए बुलाया गया तो घर में घुसते ही उनके होश उड़ गए.
Tom DeSena और Junior Lallbachan ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दो फ्लोर के इस घर में बीयर कैन का भंडार था.
टॉम ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए कि इतनी गंदगी में कोई कैसे रह सकता है.
10 हजार के करीब Coors Light बीयर कैन में से कई खाली कैन में तो पेशाब भरी हुई थी.
गद्दे, दीवार, कूकर, सोफे हर जगह केवल बीयर के कैन थे. यहां तक कि टॉयलेट तक में बीयर के कैन थे.
तीन बेडरूम वाले घर की ऊपरी मंजिल का भी बुरा हाल था. टॉम और जूनियर ने देखा कि इन कैन में 1 करोड़ से ज्यादा कॉकरोच भी थे.
टॉम ने बताया कि जैसे ही हम घुसे तो घर के अंदर से पहाड़ की तरह बीयर कैन गिरने लगे. इस घर की पूरी सफाई में हमें चार दिन लग गए.