'मौत का शॉवर...', बाथरूम में घुसा और सांपों के साथ नहाने लगा शख्स, VIDEO

'मौत का शॉवर...', बाथरूम में घुसा और सांपों के साथ नहाने लगा शख्स, VIDEO

aajtak.in

पालतू जानवर पालने के मामले में लोग रिस्क लेने से बाज नहीं आते.

पहल ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें किसी शेख को पालतू तेंदुए के साथ खाना खाते देखा जाता है.

इसके अलावा एक शख्स को कोबरा सांप को नहलाते देखा गया.

वहीं ताजा वीडियो और भी अधिक डराने वाला है. इसमें बॉक्सर पहने एक शख्स बाथरूम में नहाने गया है.

यहां अजीब यह है कि वह खतरनाक सांपों से घिरा हुआ है. एक दो सांप तो उसकी गर्दन में लिपटे हैं.

एक सांप शॉवर पर लिपटा है तो एक टॉवल स्टैंड पर.

शख्स शॉवर चलाकर सांपों के साथ ही नहाने लगता है. जिसने भी ये वीडियो देखा वह हैरान रह गया.

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा- मौत से क्यों खेलते हो?

एक अन्य यूजर ने लिखा- मौत का शॉवर... लोग व्यूज के लिए हद कर देते हैं.