By: Aajtak.in
कैसे सोशल मीडिया से 18 साल की लड़की ने कमाए 150 करोड़ रुपये?
18 साल की एक लड़की सोशल मीडिया से करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है.
वह टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने लोगों में से एक है. उसके 150 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अमेरिका की चार्ली डी एमेलियो के इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
चार्ली टिकटॉक पर अब प्रति पोस्ट 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा कमा रही हैं. उन्हें 'फेस ऑफ टिकटॉक' करार दिया गया है.
Slingo के मुताबिक, वह टिकटॉक पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लड़की हैं. उनकी नेट वर्थ 150 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है.
डांसर चार्ली ने 2019 में अपने वीडियो बनाने शुरू किए थे. देखते ही देखते उनके वीडियो टिकटॉक पर छा गए.
अब वह फिल्म और टीवी स्क्रीन पर भी हिट हो रही हैं. चार्ली ने 2020 की एनिमेटेड फिल्म StarDog और TurboCat में अपनी आवाज दी थी.
2021 के आखिर में उन्होंने कुछ और फिल्मों में एक्टिंग भी की. जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई.
पिछले साल चार्ली ने 'डांसिंग विद द स्टार्स' में भी भाग लिया और शो में जीत हासिल की. इन सबके अलावा चार्ली कई बड़े फैशन ब्रांड को भी प्रमोट करती हैं.
(Credit: charli d'amelio/insta)
ये भी देखें
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
इस शहर में गटर के पानी से धोई जा रहीं सब्जियां, Video से खुला राज
कितनी बार धोनी चाहिए जींस? Levi’s CEO ने दिया जवाब, सालों से नहीं धो रहे लोग!
Elon Musk के '13वें बच्चे' की मां बनने का दावा कितना सच्चा? फ्रेंड ने वायरल किए मैसेज