पक्षी बहरे भी नहीं होते हैं... तो फिर उनके कान कहां होते हैं?

25 January 2025

Credit: Credit Name

हमें अपने आसपास हर दिन कोई न कोई पक्षी दिख जाते हैं. क्या कभी गौर किया है कि इनके कान नहीं होते हैं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि इन्हें सुनाई कैसे देता है? लेकिन, ये बहरे भी नहीं होते हैं.

Credit: Pexels

पक्षियों के कान तो होते हैं, लेकिन वो दिखाई नहीं देते हैं. ये कान छिपे होते हैं. पक्षियों में  बाहरी कान नहीं होते इसलिए वो दिखाई नहीं देते.

Credit: Pexels

कान की जगह चिड़ियों में उनके सिर पर एक छोटा सा छेद होता है. ये  सिर के दोनों तरफ होते हैं.

Credit: Pexels

इस छेद को  कोवर्ट्स या ऑरिक्यूलर फ़ीडर्स कहते हैं.यह छेद पंख से ढका होता है. इन छेदों के अंदर कीप के आकार की बड़ी नली होती है.

Credit: Pexels

इस कीप के आकार के छेद से आवाज पक्षी के अंदरूनी कान में जाती है. आवाज के संकेत इसी के जरिए उनके दिमाग तक पहुंचते हैं.

Credit: Pexels

यही कारण है कि पक्षी आवाजों के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं और उन्हें हर तरह की आवाज साफ-साफ सुनाई देती है. 

Credit: Pexels

आमतौर पर पंखों से ढंके होने के कारण हमें पक्षियों के ये छिपे हुए कान नहीं दिखाई देते हैं. इसलिए ऐसा लगता है कि इनमें कान नहीं होते हैं.  

Credit: Pexels

गौर से या नजदीक से देखने पर सिर पर बने ये छेद भी दिख जाते हैं. यही इनके कान हैं.

Credit: Pexels