कोकीन को मसूड़ों पर रगड़ते ही होता है ये असर, इंसान करता है ऐसी हरकतें

14 Oct 2024

दिल्ली में लगातार कोकीन पकड़े जाने की खबर आ रही हैं और अभी तक कई करोड़ की कोकीन पकड़ी जा चुकी है.

Credit: Pexels

10 करोड़ रुपये में सिर्फ एक किलो मिलने वाली इस कोकीन का नशा काफी भयानक होता है. कहा जाता है कि जब ये बॉडी में जाती है तो सीधे दिमाग पर असर डालती है.

Credit: AP

ये साउथ अमेरिका के कोका प्लांट से बनाई जाती है, जिसे कोक, स्नो या ब्लो के नाम से भी जानते हैं. 

Credit: AP

ये एक तरह का सफेद पाउडर होता है और लोग सीधे नाक में डालकर या फिर मसूड़ों पर रगड़कर इससे नशा करते हैं. कुछ लोग इसे बॉडी में इंजेक्ट भी करते हैं. 

Credit: AP

कोकीन जैसे ही बॉडी में जाती है तो डोपामाइन की मात्रा बढ़ जाती है. इससे दिमाग के काम करने का तरीका ही बदल जाता है और दिमाग कंट्रोल खोने लगता है. 

Credit: Pexels

जब कुछ समय तक कोकीन का सेवन किया जाए तो बॉडी डोपामाइन की ज्यादा मात्रा की आदी हो जाती है और उस वजह से इसकी लत पड़ जाती है. 

Credit: Pexels

डोपामाइन की ज्यादा मात्रा होने से शरीर का तापमान बढ़ने लगता है और इंसान खुद को खुश मानने लगता है.

Credit: Pexels

इसके बाद इंसान ज्यादा ही एनर्जी फील करता है और आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है.

Credit: Pexels

इसके साथ ही नशा करने वाला शख्स लाइट, साउंट और टच को लेकर ज्यादा सेंसेटिव होने लगता है और अजीब हरकतें करता है. 

Credit: Pixabay

एक बार में इसकी 1-2 ग्राम की खुराक ही ली जाती है और ये ही बॉडी में काफी असर डाल देती है. 

Credit: Pixabay