राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू सुर्खियों में हैं. वो अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई हैं.
दो बच्चों की मां अंजू की 2020 में फेसबुक पर नसरुल्लाह नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी. अब वो उससे मिलने बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान पहुंची हैं.
अटारी-वाघा बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होते हुए अंजू का एक वीडियो सामने आया है.
अंजू वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) पर खुद से अपना वीडियो शूट करते नजर आ रही हैं.
वीडियो में वो कहती हैं- 'ये है पाकिस्तान एंट्री बॉर्डर.' सामने पाकिस्तान में दाखिल होने के लिए एंट्री गेट नजर आ रहा है.
एक इंटरव्यू में खुद अंजू ने कहा- पहले भिवाड़ी से दिल्ली गई. फिर दिल्ली से अमृतसर. उसके बाद वाघा बॉर्डर और वहां से पाकिस्तान पहुंच गई.
नसरुल्लाह से सगाई के सवाल पर अंजू कहती हैं- इस इरादे से पाकिस्तान नहीं आई हूं. नसरुल्लाह फेसबुक के जरिए मिली थी. लंबे समय से उससे बातचीत हो रही है.
बकौल अंजू- एक शादी में शरीक होने और पाकिस्तान घूमने आई हूं. जल्द भारत लौट आऊंगी.