08 May 2024
credit: instagram@ythackerom
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो अनदेखी जगहों के होते हैं.
ऐसे वीडियो अक्सर हैरान कर देते हैं. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है.
इसमें एक शख्स मैदानों में बने ईंट की भट्टे की चिमनी को अंदर से दिख रहा है.
शख्स कहता है- आपने कभी चिमनी को अंदर से देखा है? आज मैं आपको खुद इसके अंदर जाके दिखाऊंगा.
वह अंदर छोटे गुफानुमा गलियारे से होकर चिमनी की ओर जाता है. अंदर अंधेरा और ढेरों मच्छर हैं.
बढ़ता हुआ वह चिमनी के पास पहुंचता है.यहां चिमनी के टॉप से तेज रौशनी आ रही है.
साफ है चिमनी अपनी संचालित नहीं है लेकिन इसके अंदर जाना डरावना है.