खूंखार जानवरों से घिरे जंगल में महीने भर ऐसे जिंदा बचा रहे 4 बच्चे, PHOTOS
1 मई को हुए कोलंबिया प्लेन हादसे में 4 बच्चे जीवित पाए गए. इन बच्चों ने कसावा के आटे (कंदमूल) को खाकर जंगल में दिन बिताए और जीवित रहे.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन क्रैश होने के बाद बच्चों को मलबे से कसावा आटे (कंदमूल) का एक थैला मिला था. इसी के सहारे वो कई दिन जिंदा रहे. यह प्लेन में उनके पास था.
आम तौर पर अमेजन क्षेत्र में स्वदेशी जनजातियां इसका इस्तेमाल करती हैं. आटा खत्म हो जाने के बाद उन्होंने पौधों के बीज, फल, पत्ते आदि खाकर कई हफ्तों तक सर्वाइव किया.
इन बच्चों की उम्र क्रमशः 13 साल 9, साल, 4 साल और 11 महीने है. अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वे काफी कमजोर हो गए हैं.
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अस्पताल का दौरा कर बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ये बच्चे 'जंगल के बच्चे' हैं और इनके जीवित रहने को इतिहास में याद किया जाएगा.
पिछले महीने अमेजन प्रांत में सैन जोस डेल शहर जा रहा प्लेन इंजन में खराबी के बाद क्रैश हो गया था. प्लेन में 7 लोग सवार थे.
क्रैश में पायलट और इन बच्चों की मां मागदालेना समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, ये चार बच्चे लापता हो गए थे.