pexels konevi 4346403ITG 1744812827168

हज कोटा कैसे तय होता है, दूसरे देशों के मुकाबले भारत को कितना?

AT SVG latest 1

16 April 2025

pexels mosulami 11934382ITG 1744812830068

हर साल विश्व के सैकड़ों देशों से लाखों मुस्लिम श्रद्धालु हज यात्रा पर जाते हैं. इसके लिए अलग-अलग देशों का कोटा तय है. अभी भारत के तय कोटे में कमी कर दी गई. ऐसे में समझते हैं आखिर कैसे तय होता है हज कोटा?

Credit: Pexels

pexels aksbykas 12049056ITG 1744812818689

दुनिया भर के करीब 180 देशों से 18 से 20 लाख मुसलमान श्रद्धालुओं के मक्का में एकत्र होने की उम्मीद होती है. सऊदी अरब के लिए हज यात्रा का आयोजन चुनौती भरा होता है.

Credit: Pexels

pexels taha elahi 12336414ITG 1744812846239

इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के आने से उनकी सुरक्षा, परिवहन, रहने और खाने के प्रबंध को देखते हुए हर देश के हज यात्रियों का कोटा तय किया जाता है.

Credit: Pexels

pexels sevval pirincci 997526 30779501ITG 1744812835098

हर साल करीब 18 लाख से 25 लाख तक लोग हज करते हैं. साल 2024 में 18.30 लाख लोगों ने हज किया था जिनमें से 16.1 लाख विदेशों से थे. यही वजह है कि हर साल अलग-अलग देशों के लिए हज यात्रियों का अलग-अलग कोटा तय होता है.

Credit: Pexels

pexels taha elahi 7984586ITG 1744812843685

भारत सरकार ने इस बार सऊदी अरब  के साथ समझौता किया था और 1 लाख 75 हज़ार लोगों के हज पर जाने का कोटा मिला था, जिसमें कटौती कर दी गई, लेकिन बातचीत के बाद फिर से 10 हजार कोटा बढ़ाया गया है.

Credit: Pexels

pexels asap jpeg 2829427 20184065ITG 1744812821111

कोटा मुख्य रूप से किसी भी देश के मुस्लिम आबादी के आधार पर निर्धारित किया जाता है. इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के 1987 के प्रस्ताव के आधार पर, देशों को प्रति 1,000 मुसलमानों पर एक तीर्थयात्री की अनुमति है.

Credit: Pexels

pexels mutahir jamil 3609907 11667463ITG 1744812832440

यही वजह है कि दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया को 2.5 लाख, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान को 1.80 लाख, तीसरे पर भारत को 1.75 लाख, बांग्लादेश को 1.27 लाख, नाजीरिया को 95 हजार और ईरान को 85 हजार का कोटा मिला है.

Credit: Pexels

pexels haydan as soendawy 730525 5004002ITG 1744812823780

अब भारत को मिले हज कोटे में इसके संचालन के लिए दिए इसे दो हिस्सों में बांट दिया जाता है. क्योंकि भारत से यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया (HCI) और निजी टूर ऑपरेटरों जरिए ही हज पर जाते हैं.

Credit: Pexels

pexels shahbaz hussain 3018780 4744570ITG 1744812838119

भारत में हज कोटा हज कमेटी ऑफ इंडिया (HCI) और निजी टूर ऑपरेटरों के बीच 70:30 के अनुपात में बांट दिया जाता है.

Credit: Pexels

pexels shams alam ansari 2453647 4118038ITG 1744812841243

हज कमेटी सरकारी सुविधाओं वाली यात्रा संभालती है. इसलिए एचसीआई की ओर से भेजे जाने वाले यात्रियों को कम खर्च पड़ता है. यानी एक यात्री का खर्च करीब 3.5 लाख आता है.

Credit: Pexels

pexels yasirgurbuz 12721555ITG 1744812849901

वहीं जो लोग भारत से निजी ऑपरेटरों के कोटे से जाते हैं, उनकी हज यात्रा का खर्च एक आदमी पर 7 से 10 लाख रुपये तक आता है.  

Credit: Pexels