अमेरिका के पास रखा है दूसरे देशों का इतना सोना, जानें कितनी सेफ है वो तिजोरी? 

15 April 2025

अमेरिका में दुनिया भर के कई देशों का सोना रखा गया है. ये सोना फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के अतिसुरक्षित वॉल्ट में सुरक्षित है. हाल के दिनों में यूएस की विदेश नीति में बदलाव के बाद कुछ देश वहां से अपना सोना निकालना चाहते हैं.

Credit: Getty

जर्मनी का काफी सारा सोना अमेरिका की सुरक्षित तिजोरी में है. चर्चा है कि जर्मनी वहां से अपना सोना वापस लेना चाह रहा है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका के इस गोल्ड वॉल्ट में कितना सोना है और ये वॉल्ट कितनी सुरक्षित है.

Credit: Pexels

न्यूयॉर्क फेड का स्वर्ण भंडार मैनहट्टन में इसके मुख्य कार्यालय भवन के बेसमेंट फ्लोर पर है. इस तिजोरी में बहुत सारा सोना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान और उसके बाद आया था. क्योंकि कई देश अपने सोने के भंडार को सुरक्षित स्थान पर रखना चाहते थे.

Credit: Getty

सोने की तिजोरी में होल्डिंग्स लगातार बढ़ती रहीं और 1973 में चरम पर पहुंच गईं, जब अमेरिका ने विदेशी सरकारों के लिए डॉलर को सोने में बदलने की अनुमति निलंबित कर दी थी.

Credit: Pexels

इस तिजोरी में अबतक का सबसे ज्यादा 12,000 टन सोना 1973 में ही जमा हुआ था. उस समय से, सोने की जमा और निकासी गतिविधि धीमी हो गई है और होल्डिंग्स में धीरे-धीरे लेकिन लगातार गिरावट आई है.

Credit: Pexels

2024 तक, तिजोरी में लगभग 507,000 सोने की छड़ें थीं, जिनका कुल वजन 6,331 मीट्रिक टन था. तिजोरी इस वजन को सहन करने में सक्षम है. यह मैनहट्टन द्वीप पर स्थित है, जो सड़क के लेवल से 80 फीट नीचे और समुद्र तल से 50 फीट नीचे है.

Credit: Getty

सोने की छड़ें सड़क के स्तर से तिजोरी के तहखाने तक लिफ्ट से ले जाई जाती हैं. न्यूयॉर्क फेड गोल्ड वॉल्ट स्टाफ के दो सदस्य और न्यूयॉर्क फेड आंतरिक लेखा परीक्षा स्टाफ का एक सदस्य,  सोने को तिजोरी में जमा करते वक्त मौजूद होते हैं.

Credit: Getty

तिजोरी को एक व्यापक बहुस्तरीय सुरक्षा प्रणाली द्वारा सुरक्षित किया गया है. इसमें 90 टन का स्टील सिलेंडर शामिल है जो तिजोरी के एकमात्र प्रवेश द्वार की सुरक्षा करता है.

Credit: Pexels

नौ फुट ऊंचा सिलेंडर 140 टन के स्टील और कंक्रीट के फ्रेम के भीतर सेट किया गया है, जो बंद होने पर एक वायुरोधी और जलरोधी सील बनाता है.

Credit: Pexels

इसके अलावा, एक बार बंद होने के बाद, सिलेंडर के छेदों में चार स्टील की छड़ें डाली जाती हैं और समय घड़ियां चालू हो जाती हैं, जिससे तिजोरी अगले कारोबारी दिन तक बंद रहती है.

Credit: Getty

सोने की सुरक्षा न्यूयॉर्क फेड की मजबूत बिल्डिंग सुरक्षा प्रणाली और सशस्त्र फेडरल रिजर्व पुलिस बल द्वारा की जाती है.

Credit: Pexels

Read Next