01 March 2025
Credit: Pexel
एक नई जींस पैंट को कितनी बार धोना चाहिए, इस पर हर किसी की अपनी राय होती है. कुछ लोग इसे पहली बार पहनने के बाद ही धोने की सलाह देते हैं, तो कुछ इसे कई बार पहनने के बाद ही धोने को सही मानते हैं.
Credit-Pexel
लेकिन अब इस सवाल का जवाब दुनिया की सबसे बड़ी डेनिम जींस बनाने वाली कंपनी के CEO ने दिया है. हाल ही में Levi Strauss & Co. की CEO मिशेल गास ने फॉर्च्यून को दिए इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है.
Credit-Pexel
Levi Strauss & Co. की CEO मिशेल गास ने फॉर्च्यून को दिए इंटरव्यू में कहा कि जींस को हर बार धोने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने बताया कि अब वह अपनी जींस को पहले के मुकाबले काफी कम धोती हैं.
Credit-Pexel
साथ ही, उन्होंने सलाह दी कि जींस को कभी भी ड्रायर में नहीं डालना चाहिए. क्योंकि इससे उनकी गुणवत्ता और फिटिंग पर असर पड़ता है.
Credit-Pexel
Levi’s के पूर्व CEO चार्ल्स बर्घ ने भी पहले बताया था कि उन्होंने अपनी जींस को 10 साल से नहीं धोया. CNBC से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कभी भी अपनी जींस को वॉशिंग मशीन में नहीं डालता.
Credit-Pexel
उनका कहना था कि जींस को धोने में पानी की बहुत ज्यादा बर्बादी होती है, इसलिए वह 'स्पॉट-क्लीनिंग' (जहां दाग हो, सिर्फ वहीं सफाई) पर भरोसा करते हैं.
Credit-Pexel
लेकिन अगर भारत के मौसम की बात करें, तो यहां अधिकतर समय गर्मी रहती है, और बारिश का भी असर पड़ता है. गर्मी में पसीना और बदबू की वजह से जींस को धोना जरूरी हो जाता है..
Credit-Pexel
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर जींस को कई दिनों तक नहीं धोया जाए, तो उसमें बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं, जिससे स्किन पर रैशेज और खुजली होने का खतरा बढ़ जाता है.
Credit-Pexel
खासतौर पर गर्मियों में स्किन पर लाल-लाल चकत्ते पड़ सकते हैं. यह एक मिथ है कि जींस जल्दी गंदी नहीं होती और बिना धोए कई दिनों तक पहनी जा सकती है.
Credit-Pexel