Credit- @ScienceGuys_/X
प्रकृति अपनेआप में भगवान का वो चमत्कार है, जिसकी खूबसूरती देखकर इंसान खुद मंत्रमुग्ध हो जाता है.
इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाया गया है कि कम तापमान में जब बर्फ पड़ रही होती है, तब पानी का एक बुलबुला कैसे बर्फ की तरह जम जाता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले बुलबुला बनाया जाता है. फिर उसमें छाते जैसे आकार के साथ सफेद परत चढ़ती जाती है.
बुलबुला जमने के बाद काफी खबसूरत लगता है. वीडियो को एक्स पर साइंस नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे अभी तक 3.13 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. करीब 3 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें ये वीडियो काफी अच्छा लग रहा है.