10 April 2024
Credit:instagram@satpalaman2
अगर आप भी घर का ज्यादातर सामान ऑनलाइन मंगवाते हैं, तो ये वीडियो आपको हैरान कर देगा.
वायरल वीडियो में एक शख्स ने ऑनलाइन मंगाए गए पनीर के अंदर जो देखा उससे कोई भी हैरान रह जाएगा.
@satpalaman2 नाम की आईडी सेर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार शख्स ने 5 किलो पनीर मंगाया था.
जब उसने पनीर को काटकर देखा तो उसके अंदर लगभग 2 किलो का पत्थर निकला.
यानी शख्स के साथ बुरी तरह से फ्रॉड हुआ था. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.
इस हैरान करने वाले पोस्ट पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. Disclaimer: \ये खबर इंस्टाग्राम यूजर के दावे के आधार पर बनाई गई है, aajtak.in इसकी पुष्टी नहीं करता है.