एलियंस को लेकर लंबे वक्त से तरह तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन किसी भी दावे की आज तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
कुछ लोग एलियंस से जुड़े दावों पर यकीन करते हैं, तो कुछ इसे महज लोगों की कल्पना से जोड़ देते हैं.
इस बीच टॉप एक्सपर्ट्स ने बताया है कि जब इंसान एलियंस से मिलेंगे, तो उनमें एंजायटी का स्तर काफी ज्यादा होगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि वो एलियंस से मिलने के लिए तैयार नहीं होंगे. उनके साथ ये अचानक होगा. ये दावा एक नई स्टडी में किया गया है.
जिसे जर्मनी के फ्रीबर्ग में इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रंटियर एरियास ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ के एंड्रियास एंटोन ने किया है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें उन्होंने दावा किया है कि इंसानों के लिए एलियंस को खोजने के चार संभावित तरीके हैं.
डीप स्पेस से सिग्नल के जरिए, अतीत या वर्तमान से एलियन तकनीक खोजने वाले एक शक्तिशाली टेलीस्कोप से, इंसानों द्वारा कलाकृति ढूंढना या एलियन जैसी चीज के आमने सामने आने से.
जब लोगों तक इसकी खबर पहुंचेगी तो सब ठीक नहीं होगा. वो केवल एलियंस के सामने नहीं खड़े होंगे बल्कि उनके पास कई सवाल भी होंगे.
लोगों में एंजायटी का स्तर काफी बढ़ेगा और एलियंस को लेकर सवाल पैदा होंगे. अब ये नहीं पता कि वो इंसान जैसे जीवित प्राणी के तौर पर आएंगे या फिर मशीन के रूप में.