पत्नी को किसी और शख्स के साथ देखा, बैट से कर दी पिटाई, पति गिरफ्तार

पत्नी को किसी और शख्स के साथ देखा, बैट से कर दी पिटाई, पति गिरफ्तार

Credit- Pexels, sheriff

33 साल के जॉन डिमिग ने अपनी पत्नी को किसी और मर्द के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया.

जॉन ने जिस शख्स के साथ पत्नी को बेड पर देखा, उसकी बेसबॉल बैट से पिटाई कर दी. जिसके बाद उस पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है.

अमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले जॉन ने इन्हें एक अपार्टमेंट में देखा. जब पुलिस यहां पहुंची तो पीड़ित शख्स लहूलुहान पड़ा हुआ था.

पीड़ित ने अपने सिर पर तौलिया रखा हुआ था. उसने बताया कि वो टैक्नीशियन का काम करता है और एरिजोना से फ्लोरिडा आया है.

उसने बताया कि जॉन की पत्नी उसके साथ दफ्तर में काम करती है. दोनों दफ्तर का काम खत्म कर ड्रिंक करने निकले थे और बाद में अपार्टमेंट में आ गए.

उसने बताया कि जब वो महिला के साथ था, तभी कमरे का दरवाजा खुला और उसका पति हाथ में बैट लेकर अंदर आया था.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन ने उसे पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित ने कहा कि उसे ऐसा लगा कि जॉन उसकी हत्या करने के लिए ही आया है.

जॉन अपनी पत्नी पर भी चिल्लाने लगा और इस शख्स को धमकी दी कि पत्नी के करीब न जाए. फिर उसकी पत्नी ने उसे धक्का देकर पीड़ित से दूर किया.

इसके बाद जॉन यहां से चला गया. अपार्टमेंट में लगे कैमरे ने घटना कैद हो गई. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वो सामान लेकर भागने की तैयारी में था.

पुलिस को घर पर काले रंग का बैट और खून से सने कपड़े मिले थे. जॉन ने मारपीट करने की बात से इनकार किया है.

हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे 17 जुलाई को अदालत में पेश होना है.