By: Aajtak.in
हर हफ्ते चुपचाप थाईलैंड भाग जाता है पति, जमकर उड़ाता है पैसा, जब पत्नी को पता चला तो...
इस महिला के साथ जो हुआ, वो किसी बुरे सपने से कम नहीं है. उसकी उम्र 70 साल है. उसने अपनी कहानी शेयर की है.
(Credit- Pexels)
महिला का नाम जूली है. जूली ने कहा है कि उनकी शादी को 50 साल हो गए हैं. उन्होंने यूके के टेलीविजन पर इस बारे में बात की.
जूली ने बताया कि उनके पति थाईलैंड जाने के लिए बिना बताए घर से गायब हो जाते हैं और वहां हर महीने हजारों पाउंड भी भेजते हैं.
उन्होंने शो में फोन कर बताया कि पति बिना उन्हें बताए घर से चले जाते हैं. उन्हें जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने पति से जवाब मांगा.
उन्होंने पूछा कि वो थाईलैंड क्यों जा रहे हैं और किसे हर महीने पैसे भेजते हैं. तो जवाब मिलता है, 'इससे तुम्हारा कुछ लेना देना नहीं.'
उन्होंने बताया, 'यह आम हो गया है, वह बुधवार की रात चले जाते हैं. मैं घर आती हूं, तब न तो कोई नोट मिलता है, न ही कुछ और. पासपोर्ट भी नहीं होता, न ही कपड़े होते हैं.'
शो के होस्ट ने पति के व्यवहार को भयानक बताया और कहा है कि बेशक पति जो कर रहा है, उसे लेकर आप चिंतित हैं. लेकिन ये सब जारी मत रहने दो.
उन्होंने कहा कि घर से सैकड़ों डॉलर बाहर भेजना डरावना है. होस्ट फिलिप ने कहा, 'उसे कोई और मिल गई है. वो थाईलैंड किसी से मिलने जाता है- पुरुष या महिला.'
सोशल मीडिया पर इस कहानी को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों ने सलाह दी है कि पति को जिंदगी से निकाल दो. उसे तलाक दे दो.