करियर किसी भी उम्र में बनाया जा सकता है. ऐसा कर दिखाया है अमेरिका के नेवादा में रहने वाली 42 साल की वेंडी लेवरा ने.
वेंडी एक पेशेवर बॉडी बिल्डर और पर्सनल ट्रेनर हैं. उनके बाइसेप्स 15 इंच के हैं.
Pic credit: fitwitwendy instagramवेंडी ने खुलासा किया है कि जब वह 35 साल की थीं, तब उन्हें किसी ने बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने के लिए कहा.
Pic credit: fitwitwendy instagramजब उन्होंने लोहे की राड से प्रैक्टिस शुरू की तो उनके पति ने उनके शरीर का खूब मजाक उड़ाया.
Pic credit: fitwitwendy instagramइसके बाद वेंडी ने इंश्योरेंस की नौकरी छोड़ बॉडी बिल्डिंग में अपना करियर में बनाने में जुट गईं.
Pic credit: fitwitwendy instagramअब वह एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और पर्सनल ट्रेनर हैं.
Pic credit: fitwitwendy instagramइसके अलावा उन्होंने अपने पति को भी तलाक दे दिया है.
Pic credit: fitwitwendy instagramवह पिछले 3 साल से खुद से 15 साल छोटे यानी 27 वर्षीय शॉन ओ’फ्लैटरी को डेट कर रही हैं .
Pic credit: fitwitwendy instagramबता दें वेंडी के दो बच्चे हैं इसके अलावा वह दो बच्चों की ग्रैंडमॉम (दादी) भी हैं.
Pic credit: fitwitwendy instagram