'गे हूं, लड़के से करता हूं प्‍यार', सुनकर मां-बाप हैरान, ऐसे हुई शादी!  

By: aajtak.in

Credit: Instagram / adityamadiraju

और प्‍यार हो गया...

गे कपल अमित-आदित्‍य ने हिंदू रीति-रिवाज से अमेरिका के एक मंदिर में 2018 में शादी की.

अमित और आदित्‍य दोनों ही लोग न्‍यूजर्सी में रह रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर हैं बेहद पॉपुलर.

एक वीडियो में दोनों ने कहा कि जब रिश्‍ते के बारे में अपने मां-बाप को बताया तो वे हैरान रह गए.

अमित-आदित्‍य म्‍यूचुअल फ्रेंड के माध्‍यम से एक बर्थडे पार्टी में मिले. मिलते ही बन गया कनेक्‍शन.

यह गे कपल यूट्यूब चैनल Amit & Aditya TV पर भी अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम चीजें शेयर करता है. अमित ने एक वीडियो में कहा कि उन्‍होंने आदित्‍य को अपनी मां से 'दोस्‍त' कहकर मिलवाया था.

फिर घर जाकर अमित ने मां से कहा कि वह आदित्‍य को पसंद करते हैं. यह सुनकर अमित की मां हैरान रह गईं. अमित ने कहा कि वह दुखी तो हुईं. पर उनके रिश्‍ते को लेकर मान गईं.

आदित्‍य ने कहा- 2018 में  मां-बाप को फोन किया और कहा कि मैं 'गे' हूं. अमित के बारे में बताया. यह सुन मेरी मां ने पूछा आखिर यह कैसे हो सकता है? बाद में पिता को भी इस बात की जानकारी हुई.

आदित्‍य के पिता ने इस पर उनका सपोर्ट किया. उस दिन करीब 20 मिनट बात हुई. बाद में अमित संग उनके रिश्‍ते को लेकर वह भी मान गए. 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह कपल मई तक पैरेंट्स बन जाएगा. उनके घर में गूंजेगी किलकारी.