By: Aajtak.in
'इतनी खूबसूरत हूं कि...', अमीर लोग फ्री में विदेश ट्रिप करते हैं स्पॉन्सर, मॉडल का दावा
अक्सर फॉरेन ट्रिप पर जाने वाली 26 साल की एक मॉडल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
मॉडल ने दावा किया कि वो इतनी खूबसूरत है कि हर बार अमीर व्यक्ति उसकी फॉरेन ट्रिप को स्पॉन्सर कर देते हैं.
उसे न तो अपने पैसे से प्लेन का टिकट लेना पड़ता है और न ही विदेश पहुंचकर होटल आदि की व्यवस्था पर खर्च करना पड़ता है.
सारा खर्चा उसके अमीर फैन्स उठाते हैं. वो भी बिना उससे मिले. बस मॉडल को उन्हें अपनी ट्रिप का अपडेट देना होता है.
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली इस मॉडल का नाम सैम पार्क्स है. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वो अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो को बड़ी संख्या में व्यूज मिलते हैं.
मॉडल सैम पार्क्स बगैर पैसे खर्च किए दुबई, बाली, थाईलैंड, लॉस एंजिल्स जैसी जगहों पर घूमकर आ चुकी हैं.
पार्क्स कहती हैं कि उन्हें खूबसूरत होने की वजह से लोगों का प्यार मिलता है. इसके लिए वो फैन्स की शुक्रगुजार हैं.
(Credit: SAMMPARKS/Instagram)