By: Aajtak.in
'इतनी खूबसूरत हूं पर...', क्यों इस मॉडल को नहीं मिल रहा परफेक्ट पार्टनर?
एक मॉडल को अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश है. लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगती है.
उनका कहना है कि खूबसूरत होने के साथ-साथ इंटेलिजेंट होना उनके सिंगल रहने का एक बड़ा कारण है.
इस ब्राजीली मॉडल का नाम डेनिस रोचा है. मॉडलिंग के साथ वो वकालत भी करती हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
हाल ही में एक पोस्ट में डेनिस ने कहा कि उन्हें डेट करने के लिए लड़का नहीं मिल रहा और इसकी वजह है उनकी खूबसूरती.
डेनिस का कहना है कि वो असल में सेपियोसेक्सुअल हैं. यानी वो सिर्फ इंटेलिजेंट मर्दों के प्रति आकर्षित होती हैं.
डेनिस के मुताबिक, कोई यकीन ही नहीं कर पाता कि वो असल में वकील भी हैं.
लोगों को जैसे ही पता चलता है कि वो वकील हैं और काफी नॉलेज रखती हैं, वे कन्नी काटने लगते हैं.
डेनिस ने बताया कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए जिसे काफी सारी चीजों की जानकारी हो. जिसके साथ बैठकर सीरियस टॉपिक्स पर डिस्कस किया जा सके.
कैसा लड़का चाहिए, जिसकी बॉडी गठीली हो या जिसका दिमाग तेज हो? रिप्लाई में डेनिस ने दूसरा ऑप्शन चुना.
(Credit: Denise Rocha/Insta)