By: Aajtak.in
'काफी हॉट हूं BF नहीं मिल रहा', बोलकर वायरल हुई लड़की, फिर...
16 March 2023
इस लड़की ने एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद यह वायरल हो गई. उसका कहना है कि हॉट होने की वजह से उसका बीएफ नहीं है.
(Credit- Instagram / Hope Schwing)
टिकटॉक पर पोस्ट किए गए वीडियो की स्क्रीन पर लिखा दिखता है, 'कोई नहीं बता सकता, इतनी हॉट हूं कि बॉयफ्रेंड मिलना मुश्किल हो गया है.'
उसने कहा, 'सभी पुरुष मुझे देखकर भयभीत और नर्वस हो जाते हैं. ज्यादा हॉट होना भी श्राप है.' लड़की का नाम होप स्क्विंग है और वह अमेरिका के लॉस एंजेलिस की इन्फ्लुएंसर है.
स्क्विंग ने टिकटॉक पर अपना वीडियो शेयर किया था. जो वायरल हो गया. वीडियो पर कमेंट करते हुए कई टिकटॉकरों ने कहा कि उन्हें भी ऐसा ही महसूस होता है.
एक यूजर ने कहा, 'अधिक खूबसूरत होना वरदान भी है और अभिशाप भी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'खासतौर पर तब जब आप करियर पर काम करने वाली महिला हैं.'
स्क्विंग के टिकटॉक पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बाद में वीडियो के कमेंट्स में बताया कि वह केवल मजाक कर रही थीं.
कई ऑनलाइन यूजर्स को लगा कि होप स्क्विंग सच बोल रही हैं. तीसरे यूजर ने कहा, 'जैसा तुमने कहा कि मजाक है, ऐसा नहीं है. मुझे ये अपने लिए सही लगता है.'
स्क्विंग के वीडियो को 3.7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. और इसे 4 लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है.
वह इंस्टाग्राम पर भी काफी मशहूर हैं. यहां उन्हें 3 लाख 55 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपने बायो में खुद को कॉमेडियन बताया है.